म्यूजिकल नाटक में नजर आएगी 'उमराव जान' कि जिंदगी, प्रीमियर में पहुंचे कई सितारे... - the musical
मुंबई में बीते दिन ही म्यूजिकल नाटक 'उमराव जान' का प्रीमियर हुआ. यह म्यूजिकल नाटक 'उमराव जान' के नोवल पर आधारित है. जिसे उर्दू के महान लेखक मिर्जा हादी रुसवा ने लिखा है. इसके लाइव म्यूजिक का जिम्मा उठाया है म्यूजिक कंपोजर सलीम-सुलेमान ने. नवाब सुल्तान, गुलजार मिर्जा और खानुम जान भी इस म्यूजिकल में अहम रोल अदा करेंगे. प्रीमियर में सिंगर सोनू निगम, एक्टर श्रेयस तलपड़े और कई टीवी सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.