'दबंग 3' की सक्सेस से ज्यादा अहम मुद्दा है सीएए : सोनाक्षी सिन्हा - Sonakshi sinha said CAA stir more important than 'Dabangg 3' earnings
मुंबईः अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी सीएए के बारे में बात करते हुए कहा कि इस समय 'दबंग 3' की सक्सेस से ज्यादा जरूरी यह मुद्दा है. अभिनेत्री ने गरीब बच्चों संग क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान यह बात कही. साथ ही उन्होंने फैंस द्वारा फिल्म को पसंद किए जाने पर भी खुशी जाहिर की. फिल्म में सोनाक्षी के साथ सलमान खान और डेब्यू अभिनेत्री सई मांजरेकर भी लीड रोल में हैं. 'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 24.75 रोड़ रुपये का व्यापार किया है, जबकि रिलीज के दूसरे दिन शनिवार को 24.75 करोड़ रुपये का व्यापार किया है.