"Kabir Singh" Wraps Party: शाहिद का बिंदास अंदाज तो वहीं कियारा के हॉटनेस ने पार्टी में लगाया आग!....... - शाहिद कपूर
अर्जुन रेड्डी की हिंदी रिमेक कबीर सिंह उन दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है, जबसे इस फिल्म का टीजर सामने आया है. इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. टीजर को देखने के बाद से शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के कैरेक्टर को दर्शको का बहुत प्यार मिला है. हाल ही एक रेस्टोरेंट में पार्टी रखी गई थी, जहां फिल्म की टीम ने खूब एंजॉय किया.