इश्क सुब्हान अल्लाह: जारा और कबीर पहुंचे जलालपुर, कई राज़ होंगे बेनकाब - जारा के गांव पहुंचे कबीर
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल 'इश्क सुब्हान अल्लाह' में जारा और कबीर पहुंचे हैं जारा के गांव. दरअसल, गांव से लोग हो गए हैं गायब. जिसका पता लगाने गए हैं दोनों जलालपुर. यहां जारा का बचपन गुजरा है और यहां आकर वह बचपन की यादों में खो जाती हैं. तभी होता है जारा- कबीर के साथ एक अजीब हादसा. अब क्या हुआ है. चलिए जानते हैं रिपोर्ट में...
Last Updated : Mar 1, 2020, 9:30 PM IST