इश्क सुब्हान अल्लाह : रूखसार कर रही है कबीर को पाने की कोशिश - जारा कबीर बच्चों के साथ मस्ती
मुंबई: छोटे पर्दे के चर्चित सीरियल इश्क सुब्हान अल्लाह में जहां जारा कर रही है कबीर को खुश करने की लाखों कोशिशें वहीं रूखसार भी कबीर को पाने की पुरी जद्दोजहद में हैं. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की रूखसार कबीर के साथ रोमांटिक ट्रैक पर डांस कर रही हैं. उसने अपने हाथों पर कबीर के नाम की मेंहदी भी लगाई है. लेकिन डांस करते वक्त कबीर अचानक अपने हाथ उसके हाथों से छुड़ा लेता है. जिससे रूखसार गिर जाती है. अब क्या हैं यह माजरा. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं.
Last Updated : Feb 29, 2020, 1:31 AM IST