सयानी ने बच्चे को किया प्लास्टिक बेचने से मना, बाद में दी चॉकलेट - सयानी गुप्ता स्पॉटेड
मुंबईः अभिनेत्री सयानी गुप्ता को शहर के खार इलाके में फूडकोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान एक प्यारा वाकया हुआ. अभिनेत्री को एक बच्चा प्लास्टिक की वस्तू बेचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सयानी ने उस बच्चे को प्लास्टिक न बेचने के लिए कहा और अंत में चॉकलेट भी दी. वीडियो देखें...