'सर्वगुण संपन्न' में दादू जान गए हैं पूजा की मां का राज, क्या कबीर का प्लान हो जाएगा फेल? - Zain Imam serial update
मुंबई: टीवी की दुनिया के चर्चित शो 'एक भ्रम... सर्वगुण संपन्न' में कबीर ने कर दिया है पूजा को मजबूर खुद से शादी करने के लिए. उसने रख दी है पूजा के सामने शर्त के जब तक वह कबीर से शादी नहीं करेगी. वह उसकी मां को नहीं छोड़ेगा. लेकिन वहीं दूसरी तरफ दादू को हो गई है खबर की पूजा की मां उन्हीं के घर में कैद है. अब क्या दादू यह बात पूजा को बता देंगे? चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...
Last Updated : Sep 27, 2019, 7:53 PM IST