छपरा के सैंड आर्टिस्ट ने आर्ट बनाकर की अमिताभ के स्वस्थ होने की कामना - अमिताभ बच्चन के लिए पूजा
छपरा: बॉलीवुड के महान कलाकार और महानायक माने जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना पॉजिटिव हैं. वह मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. अभिनेता के चाहने वाले लगातार हवन पूजा और विशेष प्रार्थना कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने भी बिग बी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद उनके चित्र को अपने हाथों के हुनर से बालू पर उतार कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
Last Updated : Jul 15, 2020, 11:59 AM IST