ऋत्विक धनजानी ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रही आशा नेगी के साथ ब्रेक-अप पर की खुलकर बात - by invite only season 2
मुंबई : अभिनेता ऋत्विक धनजानी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रही अभिनेत्री आशा नेगी के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की है. ऋत्विक टेलीविजन शो से अर्जुन दिग्विजय किर्लोस्कर के रूप में एक घरेलू नाम बन गए थे. ऋत्विक 2011 में पवित्र रिश्ता के सेट पर आशा से मिले थे. वे तब से डेटिंग कर रहे थे. हालांकि, हाल ही में यह जोड़ी टूट गई.