87वीं बर्थ एनिवर्सरी: लाखों दिलों की धड़कन रहीं बॉलीवुड की 'मर्लिन मुनरो' मधुबाला - मधुबाला जन्मदिन
मुंबई: आज भी बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत चेहरों की जब भी बात होती है तो लोग मधुबाला का नाम सबसे पहले लेते हैं. बेशूमार खूबसूरती, एक प्यारी सी मुस्कान, आखों में मासूमियत और अपनी कमाल की अदाकारी के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री मधुबाला हमारे दिलों में आज भी जिंदा है. 14 फरवरी को मधुबाला का जन्मदिन होता है. आज अदाकारा की 87वीं बर्थ एनिवर्सरी है. मधुबाला जितनी सुंदर थीं उससे ज्यादा उनके अंदर एक्टिंग की ललक थी. घर की कई जिम्मेदारियों के साथ, प्यार और दिल की बीमारी के बीच झूझती मधुबाला ने महज 36 साल की कम उम्र में हमें अलविदा कह दिया.
Last Updated : Mar 1, 2020, 7:44 AM IST