डब्बू रतनानी कैलेंडर लॉन्च 2020 : रेखा, विद्या, भूमि की खूबसूरती पर लोग हुए फिदा - डब्बू रतनानी कैलेंडर लॉन्च 2020
डब्बू रतनानी कैलेंडर लॉन्च 2020 के स्टार स्टडेड इवेंट का आयोजन रविवार को मुंबई में हुआ. ग्लैमरस इवेंट में रेखा, जैकी श्रॉफ, भूमि पेडनेकर, अनु मलिक, उर्वशी रौतेला, पत्नी के साथ कबीर बेदी, विद्या बालन समेत अन्य बॉलीवुड सेलेब्स को देखा गया. कैलेंडर में इस साल भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और अनन्या पांडे ने अपना डेब्यू किया है.
Last Updated : Mar 1, 2020, 5:47 PM IST