नए साल का स्वागत करने निकल पड़े आलिया-रणबीर - आलिया रणबीर एयरपोर्ट पर दिखे
मुंबई: आलिया भट्ट को कथित बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. खबरों की मानें तो दोनों नया साल मनाने निकले हैं. हालांकि दोनों कहां गए हैं इसका खुलासा नहीं हुआ है. इस दौरान आलिया, व्हाइट टी-शर्ट के साथ डेनिम जैकेट और पैंट पहने कैजुअल लुक में नजर आईं तो वहीं रणबीर ग्रे टी-शर्ट और खाकी पैंट पहने बेहद स्मार्ट लग रहे थे. रणबीर ने सभी से हैंडशेक कर हैप्पी न्यू ईयर भी बोला. दोनों ने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक कीं और अपनी फ्लाइट के लिए रवाना हो गए.