रजनीकांत की पत्नी और निर्देशक लॉरेंस 'दरबार' देखने पहुंचे थिएटर - रिलीज को लेकर फैंस में उत्साह
चेन्नईः रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत, फिल्मनिर्माता राघव लॉरेंस और कई तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज को चेन्नई के थिएटर से बाहर आते हुए देखा गया. सेलेब्स ने थिएटर में 'दरबार' देखी. रजनीकांत की फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस में उत्साह देखने को मिला. 'दरबार' 9 जनवरी को सिनेमाघरो में रिलीज हुई है.