अंग्रेजी मीडियम: राधिका ने हलवाई बन किया फिल्म को प्रमोट, लड्डू बनाती आईं नजर - अंग्रेजी मीडियम के प्रमोशन के लिए राधिका बनी हलवाई
मुंबई : राधिका मदान अभिनीत फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में राधिका, इरफान खान की बेटी के किरदार में हैं. इन दिनों फिल्म को प्रमोट करने के चलते राधिका हलवाई बन गई हैं. जी हां, राधिका फिल्म के प्रमोशन के दौरान हलवाई बन लड्डू बनाती नजर आईं. आप भी देखिए किस तरह राधिका ने बनाए लड्डू और बताया भी कि कौन सी मिठाई हैं उनकी फेवरेट...