सांड की आंख पब्लिक रिव्यू: शूटर दादियों के रूप में दर्शकों को भाईं तापसी- भूमि - तापसी भूमि सांड की आंख
मुंबई: तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में दोनों अभिनेत्रियों ने अपनी उम्र से कई ज्यादा बड़ी उम्र के किरदार निभाए हैं. यह फिल्म सबसे उम्रदराज शार्पशूटर प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की जिंदगी पर आधारित है. जिन्हें शूटर दादियों के नाम से भी जाना जाता है. अब दादियों के रूप में दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं तापसी-भूमि? क्या ये उनके करियर के सबसे सर्वश्रेष्ठ किरदार रहे? और कैसी लगी दर्शकों को यह फिल्म?इन सब सभी सवालों के जवाब जानते हैं इस पब्लिक रिव्यू में.