'पति, पत्नी और वो' पर आया दर्शकों का रिएक्शन, देखते हैं मिले कितने स्टार्स... - दर्शकों का रिएक्शन
मुंबई : कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की हालिया रिलीज़ 'पति, पत्नी और वो' ने सालों बाद एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. एक तरफ जहां दर्शकों को कार्तिक से ज्यादा उम्मीद थी. वहीं दूसरी तरफ भूमि ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग का परचम लहराया. फिल्म बीआर चोपड़ा की 1978 की इसी नाम की हिट फिल्म की रीमेक है. कार्तिक की फिल्म छोटे शहर कानपुर में रहने वाले मध्यम वर्ग के जोड़े की कहानी को बयां करती है. तो आईए देखते हैं मुदस्सर अज़ीज़ द्वारा निर्देशत, फिल्म को मिले कितने स्टार्स...