Public Review: 'द जोया फैक्टर' ने दर्शकों के दिलों पर किया कितना असर? - Public Reaction on Film The Zoya Factor
मुंबई: सोनम कपूर और दुलकर सलमान स्टारर फिल्म 'द जोया फैक्टर' दर्शकों तक पहुंच चुकी हैं. फिल्म में क्रिकेट, रोमांस औैर एस्ट्रोलॉजी का कॉम्बिनेशन दिखाया गया है. जिंदगी में लक फैक्टर से इनकार नहीं किया जा सकता, मगर जब यह फैक्टर अंधविश्वास में बदल जाए तो फिर मेहनत और टैलेंट बर्बाद ही नजर आती है. यही निर्देशक अभिषेक शर्मा की ' द जोया फैक्टर' का मूल है. अब सोनम के लक का असर दर्शकों पर कितना पड़ा और कैसी लगी उन्हें यह फिल्म? चलिए जानते हैं...
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:12 AM IST