Public Review: 'सुपर 30' को लेकर कुछ ऐसी रही दर्शकों की प्रतिक्रिया - anand kumar
मुंबई: ऋतिक रोशन स्टारर 'सुपर 30' रिलीज हो चुकी है. फिल्म में ऋतिक गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. अब कैसी है यह फिल्म? इसे देखकर कैसी रही दर्शकों की प्रतिक्रिया? कितना पसंद आई है ऋतिक के फैंस को यह फिल्म?दर्शकों ने दिए फिल्म को कितने स्टार्स? चलिए जानते हैं इस वीडियो में...