Public Review: विक्की की 'भूत' को दर्शकों ने बताया इंडियन कॉन्ज्यूरिंग वर्जन - फिल्म रिव्यू भूत
मुंबई: विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'भूत पार्ट 1- द हॉन्टेड शिप' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. रोंगटे खड़े कर देने वाली हॉरर फिल्म को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. विक्की की एक्टिंग की भी तारीफें की जा रही हैं. वहीं साउंड इफेक्ट और वीएफएक्स को भी दर्शक शानदार बता रहे हैं. फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकले दर्शकों का कहना है कि फिल्म इंडियन कॉन्ज्यूरिंग वर्जन है और मस्ट वॉच है. इसी के साथ विक्की के फैंस अगले पार्ट के लिए भी खासा उत्साहित हैं.
Last Updated : Mar 2, 2020, 2:49 AM IST