पब्लिक रिव्यू: अनीस बज़्मी की 'पागलपंती' पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया - पागलपंती पब्लिक रिव्यू
मुंबई: अनीस बज़्मी के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म 'पागलपंती' को रिलीज के पहले दिन दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. जॉन अब्राहम और अरशद वारसी के अभिनय की सराहना की जा रही है. साथ ही फिल्म में सौरभ शुक्ला के काम की भी तारीफ हो रही है. हालांकि कुछ लोगों ने मल्टी-स्टारर फिल्म को "निराशाजनक" करार दिया. वही कई लोंगों ने इसे 'पैसा वसूल' बताया. वीडियों में देखें कैसे दर्शकों ने फिल्म को लेकर रखी अपनी राय...