Public Review: 'मर्दानी 2' ने छुआ दर्शकों का दिल, रानी की दमदार एक्टिंग की हो रही तारीफ - रानी मुखर्जी मर्दानी 2 पब्लिक रिव्यू
मुंबई: रानी मुखर्जी के शानदार अभिनय से सजी फिल्म 'मर्दानी 2' आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म देखकर आए दर्शकों से फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. जहां सभी को फिल्म के डायलॉग्स पसंद आए तो वहीं रानी की दमदार एक्टिंग ने भी सभी के दिलों को छू लिया. दर्शकों का कहना है कि फिल्म वास्तविकता को दर्शा रही है. आप भी देखिए 'मर्दानी 2' को लेकर कैसा रहा दर्शकों का रिएक्शन...