उजड़ा चमन पब्लिक रिव्यू: कॉमेडी के साथ सोशल मैसेज ने जीता दर्शकों का दिल - पब्लिक रिएक्शन उजड़ा चमन
मुंबई: सनी सिंह के शानदार अभिनय से सजी फिल्म 'उजड़ा चमन' सिनेमाघरों तक पहुंच चुकी है. यह कन्नड़ फिल्म 'ओंडू मोट्टेया काथे' का हिंदी रीमेक है. फिल्म में सनी 30 साल के एक हिंदी प्राध्यापक के किरदार में हैं. जो कम उम्र में बाल झड़ने की समस्या से ग्रस्त है. अब कैसे उनकी जिंदगी इस समस्या से प्रभावित होती है और कैसे वह इस का सामना करते हैं. इसी के इर्द गिर्द फिल्म का दारोमदार है. यानी फिल्म एक सोशल मैसेज भी देती नजर आ रही है. अब दर्शकों को फिल्म कैसी लगी? चलिए जानते हैं इस वीडियो के जरिए.