माहिम बीच के सफाई अभियान में जुटे फिल्मी दुनिया के ये सितारे - प्रज्ञा कपूर माहिम बीच सफाई अभियान
मुंबई: रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुंबई के माहिम बीच पर फिल्म निर्माता प्रज्ञा कपूर के सफाई अभियान को अपना समर्थन देने के लिए दीया मिर्जा, मृणाल ठाकुर, करण वाही और मनीष पॉल जैसे सितारे एकजुट हुए. इस सफाई अभियान से लौटने के बाद सभी ने इंस्टाग्राम पर इस पर्यावरणीय कारक से जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर कीं.
Last Updated : Feb 28, 2020, 4:44 AM IST