मीका पाजी के बर्थडे पर पार्टी का आगाज, सेलेब्स का दिखा जरा हटके अंदाज... - lyrics writer
मुंबई : मीका सिंह सिंगर, राइटर और कंपोजर तो हैं ही साथ ही अपने स्टाइल के भी स्टार हैं. दमदार आवाज, जबरदस्त म्यूजिक और अच्छे लिरिक्स के साथ अक्सर वह चर्चा में रहते हैं. कल यानी 10 जून को मीका पाजी का जन्मदिन था. वहीं उनकी बर्थडे पार्टी में कई जाने-माने सेलेब्स ने शिरकत की.