पैपराजी डायरी : रणवीर, रितेश और अन्य सेलेब्स हुए स्पॉट - नेहा धूपिया पति अंगद बेदी हुए स्पॉट
पैपराजी ने रणवीर सिंह, रितेश देशमुख, नेहा धूपिया सहित कई बॉलीवुड सितारों को स्पॉट किया. रणवीर सिंह को बांद्रा में वर्कआउट के बाद क्लिक किया गया. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर अपनी आगामी फिल्म 83 पर काम कर रहे हैं, जो इस साल जून में रिलीज होने वाली है. रितेश देशमुख को बांद्रा के एक सैलून के बाहर देखा गया. नेहा धूपिया को उनके पति अंगद बेदी के साथ स्पॉट किया गया. नेहा बहुत जल्द यामी गौतम के साथ फिल्म 'ए थर्सडे' में नजर आने वाली हैं.