पैपराजी डायरी : कार्तिक, कियारा मनाली से लौटें, जाह्नवी कपूर हुईं स्पॉट - जाह्नवी कपूर हुईं स्पॉट
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को खार में मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर देखा गया. कश्मीरा शाह को अंधेरी के लक्ष्मी इंडस्ट्रियल में में शटरबग्स ने क्लिक किया.अपारशक्ति खुराना को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. भूल भुलैया 2 की कास्ट मनाली में शूट खत्म कर मुंबई लौटी. कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन को एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट.