पैपराजी ने पूछा- हम मामा कब बनेंगे? भारती सिंह बोलीं- बस आप लोग अकेला छोड़िए, कुछ करते हैं - भारती सिंह फैमिली प्लानिंग
कॉमेडियन भारती सिंह हमेशा टीवी पर छाई रहती हैं. हाल ही में पैपराजी ने कॉमेडियन से पूछा कि वो गुड न्यूज कब सुना रही हैं. इस पर भारती ने मजेदार जवाब दिया. भारती सिंह अपने फनी अंदाज से सभी को हंसाती रहती हैं फिर चाहे ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन. फिलहाल भारती अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी बिजी हैं और वह कई शोज को होस्ट कर रही हैं. अब हाल ही में भारती को डांस दीवाने 3 के सेट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान पैपराजी ने भारती सिंह से बात की और खूब मस्ती की. तभी किसी फोटोग्राफर ने कहा कि मामा कब बनेंगे हम? भारती पहले चुप हो जाती हैं और फिर मजेदार जवाब देती हैं, ‘यार अब तो सबको बच्चे का इंतजार हो गया है. बस आप लोग अकेला छोड़िए, करते हैं कुछ.’ भारती की इस बात को सुनकर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.