फैन ने बनवाया नोरा फतेही के चेहरे का टैटू - नोरा फतेही लेटेस्ट वीडियो
अभिनेत्री नोरा फतेही के डांस से लेकर उनकी अदाओं तक का हर कोई दिवाना है , सोशल मीडिया पर भी नोरा काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में नोरा का एक फैन उनसे एयरपोर्ट पर मिला , जिसने नोरा के चेहरे का टैटू अपने हाथ पर बनावाया है. इसे देख कर नोरा ही नहीं वहां पर मौजूद सभी लोग हैरान थे. अभिनेत्री अपने इस फैंस से मिल कर काफी खुश हुईं. नोरा का यह फैन औरंगाबाद का रहने वाला था, अभिनेत्री ने फैन के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.