निमकी विधायक: ऑफ एयर होने वाला है शो, निमकी करेगी गंगा देवी का पर्दाफाश - निमकी लास्ट डे शूट दुखी
मुंबई: छोटे पर्दे के शो 'निमकी विधायक' में निमकी बन गई है सीएम. ऐसे में गंगा देवी ने चली एक चाल और उसके घर भेज दी पुलिस. लेकिन निमकी इसके लिए पहले से तैयार है उसने सोच लिया है कि वह गंगा देवी का पर्दाफाश करके रहेगी. दरअसल, यह शो का लास्ट एपिसोड है इसी में हो जाएगा गंगा देवी के कारनामों का अंत. जी हां, 'निमकी विधायक' ऑफ एयर होने वाला है और उसमें निमकी गंगा देवी के काले कारनामों को सबके सामने लाती नजर आएंगी. अब कैसा रहा शो का लास्ट शूट और क्या इसका अगला सीजन भी आएगा. इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं इस रिपोर्ट में...
Last Updated : Feb 18, 2020, 8:16 AM IST