सीएए पर बोलीं नंदिता दास 'चीखने चिल्लाने से काम नहीं होगा' - नंदिता दास जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल
जयपुर: 'मंटो' जैसी शानदार फिल्म बना चुकीं अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में महाकवि कन्हैयालाल सेठिया अवॉर्ड फॉर पोएट्री में भाग लिया. यहां नंदिता दास ने कहा कि एनआरसी और सीए का कानून बिखराव वाला कानून है. उन्होंने कहा कि एनआरसी और सीएए का रिश्ता खतरनाक है. यह संदेश देना का वक्त नहीं बल्कि सोचने का वक्त है कि आप किस तरह का समाज चाहते है. आज 70 साल बाद देश को बांटने की कोशिश की जा रही है, जो उचित नहीं है. नंदिता ने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और नसीरुद्दीन के बीच पनपे तनाव पर कहा कि सब को बोलने की आजादी है, लेकिन यहां चीखने चिल्लाने से काम नहीं होगा.
Last Updated : Feb 18, 2020, 3:49 AM IST