Muskaan: मुस्कान फिर बनी बार डांसर, क्या होगा रौनक का अगला कदम? - मुस्कान सरजी
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल 'मुस्कान' में मुस्कान ने एक बार फिर पार की घर की दहलीज और चढ़ गई बार की चौखट. जी हां, मुस्कान फिर बार डांसर बन कर रही हैं बार में डांस. अब क्यों और किस वजह से उठाना पड़ा उन्हें यह कदम और किस तरह करेंगे रौनक उनका सपोर्ट. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...