Muskaan: मुस्कान होने वाला है ऑफ-एयर, ऐसा होगा शो का अंत - सीरियल मुस्कान लास्ट डे शूट
मुंबई: छोटे पर्दे का चर्चित सीरियल 'मुस्कान' होने वाला है ऑफ एयर. जी हां, आज शो के शूट का आखिरी दिन था. जहां सभी कलाकार हो गए बेहद इमोशनल. बात की जाए शो की एंडिंग की तो इसमें नजर आएगा ढेर सारा ड्रामा. रौनक और मुस्कान की शादी तो होगी लेकिन इसी बीच आ जाएगी पुलिस भी. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में कि मुस्कान और रौनक दर्शकों से कैसे विदा लेंगे.