Spotted: 'सुपर 30' की सक्सेस पार्टी में स्टाइलिश लुक में नज़र आई मृणाल, ऋतिक रहे गायब - mrunal thakur
मुंबई: बी-टाउन सेलेब्स को मुंबई में कई जगहों पर स्पॉट किया गया. जहां 'सुपर 30' सक्सेस पार्टी में कई स्टार्स ने मौजूदगी दर्ज कराई. वहीं जुहू में जिम के बाहर शाहिद कपूर भी नज़र आए. चलिए नज़र डालते हैं कौन से स्टार्स कहां हुए स्पॉट...