मेरी गुड़िया: रात्री ने चली नई चाल, किया घर छोड़कर जाने का ड्रामा - सीरियल मेरी गुड़िया अपडेट
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल 'मेरी गुड़िया' में आज रात्री ने फिर एक साजिश रच दी है और घर छोड़कर जाने का ड्रामा किया. दरअसल वह चाहती है कि सब लोग उसे अपना लें जिसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार है. अब जब रात्री जा रही है घर छोड़कर तो क्या उसे मां और घर वाले रोकने की कोशिश करेंगे. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...
Last Updated : Feb 17, 2020, 9:35 PM IST