मेरे डैड की दुल्हन: गुनीत और अनुराग के बीच बढ़ रही हैं नजदीकियां - मेरे डैड की दुल्हन अपडेट
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' में गुनीत और अनुराग के बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं. डा. अनुराग अपनी बेटी को गुनीत के पास छोड़ जाते हैं और जब वापस लेने आते हैं तो गुनीत बेटी को अपना शॉल दे देती हैं. इसी के साथ गुनीत की मां उससे कहती हैं कि वह डा. अनुराग के साथ रोका कर ले. अब क्या जवाब देती है गुनीत और क्या होगा आगे. जानते हैं इस रिपोर्ट में...
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:42 PM IST