'मलाल' स्टार्स मीजान और शर्मिन ने मीडिया पर्सन के साथ खेला फ्रेंडली क्रिकेट मैच - cricket match with Media People
मुंबई: संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'मलाल' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में है. इस फिल्म से दो नए चेहरे मीजान जाफरी और शर्मिन सहगल बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं. जिन्हें खासा पसंद किया जा रहा है. इन दिनों मीजान और शर्मिन 5 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी कड़ी में बीते दिन दोनों सितारे मीडिया के लोगों के साथ फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेलते नज़र आए.