मिलिए कश्मीर के युवा गायक से जो लाना चाहते हैं बॉलीवुड स्टाइल कश्मीरी कव्वाली - Kashmiri singer Wasim Khan
कश्मीर के वादियों से उभरते गायक वसीम खान ने कई म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज दी है, जिसके लिए उन्हें कश्मीर में कई अवार्ड भी मिल चुके हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर से कई सिंगर बॉलीवुड स्टाइल में सोलो गाने गा रहे हैं पर उनकी चाहत है कि वह बॉलीवुड स्टाइल में कश्मीरी कव्वाली ले आए.