सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने रैपिंग स्टाइल से लोगों से की मतदान की अपील!.... - सैफ अली खान
सिद्धांत चतुर्वेदी, सैफ अली खान और भूमि पेडनेकर मुंबई में बेनेटन इंडिया के अभियान "यूनाइटेडबाई वोट" में एक साथ शामिल हुए. इस दौरान ये सभी बॉलीवुड स्टार लोगों से आम चुनावों में मतदान और अपने अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. इसके साथ ही सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने रैपिंग स्टाइल से सबसे वोट देने का आग्रह किया. उनके इस स्टाइल से सभी काफी इंप्रेस दिखे.