Public Review: 'मलाल' को देख कुछ ऐसा रहा दर्शकों का रिएक्शन... - Meezaan Jaffery
मुंबई : संजय लीला भंसाली की प्रोडक्शन वेंचर फिल्म 'मलाल' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म से मीजान जाफरी और शर्मिन सहगल बॉलीवुड में एंट्री मारने जा रहे हैं. फिल्म को क्रिटिक्स से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है. वहीं दर्शकों को फिल्म में मिजान की एक्टिंग काफी पसंद आई है. चलिए नज़र डालते हैं फिल्म को देखने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया पर....