EXCLUSIVE : मानवी और गजराज ने बताया 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' है फैमिली फिल्म! - मानवी गागरू गजराव राव एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
मुंबईः आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में प्रमुख किरदार निभाते हुए नजर आने वाले अभिनेता गजराज राव और अभिनेत्री मानवी गागरू ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात की. इस मुलकात में गजराज ने कहा कि ट्रेलर का मकसद था कि लोगों को पता चले कि यह फैमिली फिल्म है और पूरा परिवार इसे साथ देख सकता है. वेटरन अभिनेता के साथ मानवी को भी लगता है कि आने वाली फिल्म होमोसेक्सुएलिटी को लेकर गांव और शहर दोनों समाजों की छोटी सोच को बदलेगा.
Last Updated : Feb 29, 2020, 6:31 PM IST