लव आज कल स्क्रीनिंग: बाइक पर पहुंचे सार्तिक, पैपराजी ने सारा को कहा 'भाभी' - लव आज कल स्क्रीनिंग में बाइक पर पहुंचे सारा और कार्तिक
मुंबई: इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म लव आज कल बड़े पर रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में रखी गई इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग, जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस मौके पर सारा और कार्तिक ने बाइक पर सवार होकर दमदार अंदाज में एंट्री की. खास बात यह रही कि यहां पैपराजी ने सारा को भाभी कहकर पुकारा. आप भी देखें कैसा रहा सार्तिक का अंदाज...
Last Updated : Mar 1, 2020, 9:06 AM IST