लैक्मे फैशन वीक 2019: अनन्या ने बिखेरा जलवा, साथ नजर आए आयुष्मान -दिशा - Ananya Pandey at Lakme Fashion Week
मुंबई: लैक्मे फैशन वीक विंटर / फेस्टिव 2019 के चौथे दिन आयुष्मान खुराना, दिशा पाटनी और अनन्या पांडे ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा. आयुष्मान यहां 'ऑल इन ब्लैक' में नज़र आएं तो वहीं दिशा ब्लैक कलर के फुल स्लीव इवनिंग गाउन और अनन्या दो कलर के लहंगे में दिखीं.
Last Updated : Sep 28, 2019, 5:51 AM IST