कृति एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, करिश्मा, रणधीर करीना से मिलने गए
पैपराजी ने मुंबई हवाई अड्डे पर कृति सैनन को स्पॉट किया. कृति अरुणाचल प्रदेश में अपनी आगामी फिल्म भेड़िया का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर के मुंबई लौटीं. उन्होंने सफेद पैंट के साथ ओवरसाइज ब्लेजर पहन रखा था, जिसमें वह बॉस लेडी नजर आ रही थीं. कृष्णा अभिषेक को बांद्रा के एक फूड हॉल में पत्नी कश्मीरा शाह के साथ स्पॉट किया गया. दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर को बेटी करीना कपूर के घर के बाहर देखा गया. करिश्मा कपूर भी अपने बेटे के साथ अपनी बहन के घर के बाहर स्पॉट की गईं.