अहमदाबाद पहुंचे कृति- दिलजीत, कहा- 'अर्जुन पटियाला' में है कॉमेडी का नया अंदाज - Kriti Diljit promote arjun patiala
मुंबई: दिलजीत दोसांझ और कृति सैनन स्टारर 'अर्जुन पटियाला' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दोनों सितारे पहुंचे अहमदाबाद और वहां पहुंचकर की ईटीवी भारत से खास मुलाकात. इस बातचीत में कृति और दिलजीत मस्ती-मजाक करते भी दिखाई दिए. साथ ही दिलजीत ने अपनी मदमस्त आवाज में एक गाना भी गुनगुनाया.