करण सोचते थे 'गिल्टी' में शामिल होने के लिए कियारा को लगेगा डर - करण जौहर फिल्म गिल्टी
मुंबईः अभिनेत्री कियारा आडवाणी जो आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म 'गिल्टी' के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर वापसी कर रही हैं. करण जौहर के धर्मैटिक के साथ मिलकर निर्मित की गई नेटफ्लिक्स फिल्म में शामिल होने के बारे में कियारा ने मजेदार किस्सा बताते हुए कहा कि करण सोचते थे कि वह दूसरी नेटफ्लिक्स फिल्म करने से डरेंगी. कियारा ने करण जौहर द्वारा निर्मित मिनी फिल्म सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' में पहली बार नेटफ्लिक्स के साथ काम किया था.
Last Updated : Mar 1, 2020, 7:43 PM IST