'मिसबिहेवियर' में कीरा नाइटली ने किया ब्यूटी पेजेंट्स की पावर और पॉलिटिक्स का खुलासा - कीरा नाइटली मिसबिहेवियर
लंदनः निर्देशिका फिलिपा लोथोर्प की नई फिल्म 'मिसबिहेवियर' में 1970 के मिस वर्ल्ड फाइनल की घटनाओं को ड्रामा के रूप में दिखाया गया है. कीरा नाइटली जो कि सैली एलेक्जेंडर के रोल में हैं, उन्होंने कहा कि फिल्म बताती है कि कैसे शो कैसे एक ही समय पर सेक्सिस्ट और सश्क्त करने वाला हो सकता है-- खासकर 1970 का मिस वर्ल्ड फाइनल जो खूबसूरती की पश्चिमी परिभाषा को चुनौती देती है.