'पति पत्नी और वो': कार्तिक-अनन्या ने की ईटीवी भारत से खास मुलाकात - पति पत्नी और वो
मुंबई : कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की आगामी फिल्म 'पति पत्नी और वो' की रिलीज में सिर्फ एक हफ्ते बचे हैं. वहीं, सभी स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे. हाल ही में कार्तिक और अनन्या ईटीवी भारत सितारा से मिल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में अपने किरदार के बारे में कुछ बातें साझा की, जो काफी मजेदार हैं. इस दौरान दोनों ने यह भी बताया कि इनकी फिल्म बी. आर. चोपड़ा की 'पति पत्नी और वो' की रीमेक भले ही है, लेकिन कहानी काफी अलग है. यह फिल्म 6 दिंसबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.