करीना कपूर करने वाली हैं टीवी डेब्यू, डांस रिएलिटी शो को करेंगी जज - Kareena DID
मुंबई: करीना कपूर खान छोटे पर्दे पर पहली बार डेब्यू करने जा रही हैं. वह डांस इंडिया डांस रिएलिटी शो में रैपर रफ्तार और कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस के साथ जज की भूमिका में दिखेंगी. शो के लॉन्च इवेंट में करीना मीडिया से मुखातिब हुई और सभी के सवालों के जवाब दिए.