श्रीदेवी से जुड़ी हर बात बचपन की याद दिलाती है : करण जौहर - Sridevi was a personal obsession and mission
मुंबई: श्रीदेवी के फिल्मी करियर और उनकी जिंदगी के विभिन्न पहलुओं पर आधारित पुस्तक 'श्रीदेवी : द इटर्नल स्क्रीन गॉडेस' के विमोचन के दौरान करण जौहर ने खुद को अभिनेत्री का सबसे बड़ा फैन बताया. साथ ही यह भी बताया कि श्रीदेवी से जुड़ी हर छोटी सी याद उन्हें उनके पूरे बचपन की याद दिलाती है.
Last Updated : Dec 24, 2019, 7:38 PM IST