कंगना ने होली पर फैंस को दी शुभकामनाएं, 'थलाइवी' के प्रमोशन की घोषणा - कंगना रनौत लेटेस्ट न्यूज
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी. अभिनेत्री ने साथ ही अपनी आगामी फिल्म थलाइवी के प्रमोशन अभियान को लेकर घोषणा की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया है. वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रही हैं कि फिल्म के प्रमोशन के लिए सुझाव देने के लिए टीम फैंस को आमंत्रित करेगी. मालूम हो कि 'थलाइवी' तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है जिसमें कंगना, जयललिता का रोल निभा रही हैं. फिल्म 23 अप्रैल, 2021 को रिलीज होगी.